स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज हिमाचल में 12 कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट 76. 07 फीसदी रहा। शिमला जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर की श्रुति कश्यप ने 98. 2 फीसदी अंकों के साथ कला संकाय में पहला स्थान पाया। कला संकाय में 26 छात्र, वाणिज्य में 23 तथा विज्ञान संकाय में 34 छात्रों मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई। मेरिट लिस्ट में 65 छात्राएं व 18 छात्र शामिल है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई जमा दो कक्षा की परीक्षा 86,633 छात्र बैठे थे।इनमें से 65654 पास हुए हैं।
9391 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।चार मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 26 मार्च तक चलनी थी लेकिन 23 से 26 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अंतिम पेपर 21 मार्च को हुआ था। बाद में भूगोल का पेपर शिक्षा बोर्ड ने इस माह 8 जून को लिया था। इसके साथ बोर्ड ने कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक विज्ञान और योग सहित बची विषयों के लिए परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और इन विषयों के अंकों को प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदान देने का फैसला लिया था। इसके अलावा छात्रों को बोर्ड चुनिंदा विषय- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, अकाउंट्स और केमिस्ट्री में ग्रेस अंक देने का भी निर्णय लिया था।
कैसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
इसके लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं
यहां 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
कहां चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
जैसे ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
बोर्ड का नाम: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन
परीक्षा का नाम: कक्षा 12वीं
आधिकारिक वेबसाइट: hpbose.org
रिजल्ट की वेबसाइट: hpbose.org