बैहल पंचायत से संबंध रखने वाले युवा नेता रामपाल चौधरी को जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा का सचिव बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
भाजपाइयों का कहना है कि रामपाल एक पार्टी को समर्पित कार्यकर्ता है इनको जिला सचिव बनाए जाने से पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा और युवाओं में नए रक्त का संचार होगा जहां भाजपाइयों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है.
वही हाईकमान का भी दिल की गहराइयों से स्वागत किया है विजेंद्र वर्मा अनिल वर्मा प्रमोद शर्मा राजकुमार मानसिंह आदि युवाओं ने कहा है कि रामपाल चौधरी युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं और लोगों की सेवा में लगे रहते हैं उधर रामपाल चौधरी का कहना है कि हाईकमान ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है मैं उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा









