मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्तूबर को प्रस्तावित चम्बा दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 13 अक्तूबर को चम्बा तो गृहमंत्री अमित शाह 15 अक्तूबर को सिरमौर दौरे पर आ रहे हैं। चम्बा में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिले के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पर्याप्त और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 180 मैगावाट की बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही प्रदेश के लोगों की विकासात्मक आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं और राज्य के साथ उनका खास रिश्ता है। इसी माह वह हिमाचल के दूसरे दौरे पर आ रहे हैं, जिससे राज्य के विकास के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का पता चलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री चम्बा के प्रसिद्ध चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि चम्बा में जनसभा को संबोधित करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।