हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली और सी ई ओ आसिफ जलाल ने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जो लोग तब्लीगी जमात में निजामुदीन मरकज़, दिल्ली गए थे, वो खुद आगे आकर पुलिस और प्रशाशन को बताये और अपने आप को क्वारंटाइन में रखें और अपना इलाज करवाएं I
ऐसे व्यक्ति के परिवार वाले आगे आ कर बताये I Covid-19 एक बहुत ही खतरनाक और संक्रामक बीमारी है और इस से पूरे समाज और राज्य को खतरा है I क्वारंटाइन कोई सजा नहीं है, क्वारंटाइन के दौरान व्यक्ति को दूसरे व्यक्तियों से केवल दूरी बनानी होती है I इसे छिपाने से यह बीमारी और भी घातक रूप ले लेगी और कई आम लोग इस बीमारी की चपेट में आयेंगे I