मंडी
हिमाचल में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए जा रहा अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं की सुविधा के लिए राजदेवता माधोराय मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जहां पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन के लिए मंगलवार को डीसी कार्यालय में देवता उपसमिति की बैठक में लिए गए। बैठक एडीएम डाॅ. मदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडीएम ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव की 27 फरवरी को निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत निकाली जाएगी तथा परंपराओं का पालन किया जाएगा।
एडीएम ने बताया कि महोत्सव में पहुंचने पर सभी देवी-देवताओं का पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए स्वागत कमेटियों का गठन कर दिया गया है। सभी देवी-देवताओं और उनके साथ आने वाले देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। राशन, सब्जी व बालन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने के लिए उन्होंने संबंधित कमेटियों को निर्देश दिए। इसके अलावा ठहरने के स्थान पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के नगर निगम को आदेश दे दिए गए हैं।