शिमला के न्यू शिमला में बाथरूम में रॉड की तार से करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बाथरूम में देखा तो अचेत अवस्था में तुरंत उसे आईजीएमसी ले ज़ाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई मनोज कुमार व परिजनों ने बताया कि महेश कुमार (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी शोभा राम बिल्डिंग सैक्टर-2 न्यू शिमला ड्यूटी से रात्रि करीब 10.30 बजे आया और नहाने के लिए बाथरूम में जाकर रॉड से पानी गर्म करने गया था।
कुछ देर में बाथरूम से आवाज आने पर घरवालों ने बाथरूम में जाकर देखा तो रॉड की एक तार स्विच से जुड़ी हुई थी जबकि एक तार महेश कुमार के मुंह में थी। घर वालों ने जैसे ही तार हटाई तो महेश कुमार नीचे गिर गया और उसने चप्पल भी नहीं पहन रखी थी। महेश कुमार की मौत करंट लगने से हुई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंपकर सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई