नई दिल्ली, 18 फरवरी : गुजरात में स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को 2008 में अहमदाबाद शहर में हुए बम ब्लास्ट मामले में 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। जबकि कोर्ट ने 11 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
सजा पर सुनवाई 8 फरवरी को खत्म हो गई थी और विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल की कोर्ट ने आदेश देने के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की थी। इस केस में 77 लोगों को आरोपी बनाया गया था। अदालत ने 28 को 8 फरवरी की सुनवाई में बरी कर दिया था।
2008 बम विस्फोट मामले में 70 मिनट के भीतर अहमदाबाद में 21 बम विस्फोट हुए थे। 26 जुलाई 2008 इस आतंकी हमले में 56 लोग मारे गए थे। बम विस्फोटों के कारण शहर और 200 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। इस्लामिक आतंकी समूह हरकत-उक जिहाद-अल-इस्लाम ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।