सोलन
हिमाचल के सोलन में पुराना उपायुक्त कार्यालय के समीप बंधन बैंक के बाहर कार में हुआ जबरदस्त धमाका। धमाका इतना जोरदार था की आस पास तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार युवक जो गाड़ी में था वह जल गया उपचार के लिए युवक को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया है।
सोचो के मुताबिक कर के अंदर था पेट्रोल, युवक ने जैसे ही लाइटर जलाया तो वैसे ही धमाका हो गया। युवक टैंक रोड का रहने वाला था और महिला थाने में जा रहा था।