शिमला जिला के अंतर्गत आते थाना बालुगंज के तहत बाईपास रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार चंडीगढ़ की तरफ से आ रही थी। इसमें अनुज किमटा पुत्र बृजलाल किमटा निवासी गांव व डाकघर बढ़ाल तहसील कोटखाई और संदीप कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव चमेल डाकघर कलबोग जिला शिमला सवार थे।
बताया जा रहा है कि बालूगंज बाईपास के पास जब यह कार पहुंची तो चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर ब्लॉसम होटल के कैंपस में जा गिरी। इस दुर्घटना में अनुज किमटा की मौत हो गई है जबकि दूसरे युवक संदीप कुमार को चोटें आई हैं। वहीं दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी पुलिस की तफ्तीश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक यहां पर एक पिकअप तेज रफ्तार से आई, जिसे साइड देते हुए ये दुर्घटना हुई है लेकिन पुलिस अभी पुख्ता सबूत जुटा रही है। थाना बालुगंज के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना में मौत का शिकार हुए युवक के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने की है