बिलासपुर (सुभाष)
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ -मनाली पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे लुढ़क गया।जानकारी के अनुसार ट्रक चालक प्रवीण कुमार उर्फ दारा (29) पुत्र केवल सिंह गांव बैहल अपने ट्रक में बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री से क्लींकर भरकर पंजाब के घनोली जा रहा था कि स्वारघाट के समीप पुलाचड़ नामक स्थान पर चालक प्रवीण ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया।
जिसके फलस्वरूप ट्रक पलटे खाता हुए सड़क से नीचे लुढ़क गया।चिल्लाने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे अन्य ट्रक चालक द्वारा इसकी सूचना स्वारघाट पुलिस को दी गई जिसपर घायल चालक को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पी एच सी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के लिए रैफर कर दिया गया।