शिमला जिले में कुमारसेन के रैली खड्ड में राशन से भरा एक ट्रक लुढ़क गया। हादेस में ट्रक चालक घायल हो गया है। जानकारी की मुताबिक चालक का नाम खेम राज पुत्र मुंशी राम निवासी पनयाली तहसील सुन्नी शिमला के रुप में हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राशन एवं घाद्य सामग्री से भरा ट्रक नंबर-H63-5529 रैली खड्ड के पास अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक पैराफिट को तोड़ता हुआ सड़क से नीचे गिर गया और पेड़ के सहारे अटग गया जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय ट्रक परमाणू से राशन का सामान लेकर किंगल, रामपुर की तरफ जा रहा था।