शिमला जिले के हजारों किसानों को कृषि विभाग ने बड़ी राहत प्रदान की है। विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर किसानों की बीज तथा कृषि उपकरणों की समस्या हल कर दी है। किसान इन नंबरों पर संपर्क कर यह पता कर सकते हैं कि ब्लॉकों पर बीज पहुंचा है या नहीं। किसान कई बार मीलों पैदल चलकर ब्लॉक कार्यालयों में पहुंचते हैं लेकिन वहां पता चलता है कि अभी सप्लाई नहीं आई है। अब किसान पहले ही फोन कर पता कर सकेंगे कि बीज हैंया नहीं।
किसान शिमला ब्लॉक कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारी मोहिंद्र भवानी से 94183-11616, मशोबरा में लेखराज 98178-66990, बसंतपुर में अरुण 70186-65448, ठियोग में रोशन शर्मा से 98164-29651, नारकंडा में सुरजमनी से 94596-04304 और नरेंद्र से 98059-19138, रामपुर में उत्तम नेगी से 88946-32232, चौपाल में धनीराम से 94180-03628, जुब्बल में प्रवीन गुप्ता से 94184-60186 पर संपर्क सकते हैं। इसके अलावा रोहड़ू में भूपेंद्र सिंह से 94591-31100, चिड़गांव में मोहर सिंह से 94184-58661 और ननखड़ी में कृषि अधिकारी पीरू राम से 98161-19650 नंबर पर किसान संपर्क कर सकते हैं।