आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोगरी में मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भेजा
समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के छठे दिन आज सुबह सुन्नी डैम के करीब दोगरी में एक शव बरामद हुए है। यह शव पुरुष का है।
यह जानकारी अतिरित उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने दी ।
उन्होंने कहा कि पुरुष का शव सही हालात में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सी एच सी सुन्नी के लिए भेज दिया गया है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है।
अभी तक छह शव सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए जा चुके है।