करसोग। उपरोजगार कार्यालय करसोग में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका मिल रहा है। इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए है जिनका साक्षात्कार 5 जुलाई को रखा गया है। इनमें विभिन्न श्रेणी के पदों पर को नौकरी दी जायेगी।
उपरोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि 2 कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार करवाये जा रहे है। जिसमें एसबीआई लाइफ इन्शोरेंस को-लिमिटेड मंडी (SBI Life Insurance co.Ltd.Mandi) ने डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद और दुसरी कम्पनी इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी (Indorama India Private Limited Baddi) द्वारा कैमिकल इंजीनियर, टेक्नीशियन फिलामेंट स्पिनिंग, डीसीएस सुपरवाइजर,मेंटिनेंस टेक्निशियन, बॉयलर ऑपरेटर, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन, टेक्सटाइल इंजीनियर,सेफ्टी टेक्नीशियन, टेक्नीशियन पेपर ट्यूब, सुपरवाइजर पेपर ट्यूब, यूटिलिटी इंजीनियर,एप्रिंटिस, वर्कमैन 1/ ट्रेनी प्रॉडक्शन, बीएससी फ्रेशर,आईटीआई इंस्ट्रूमेंटेशन, आईटीआई मेकैनिकल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
रोहित गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोर्गाफ, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग में जमा करवायें। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ नहीं दिए जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट में जाकर सम्बंधित पदों की जानकारी ले सकते है (https://eemis.hp.nic.in)