सैंज कुल्लू, 2 जनवरी
शिक्षा खंड बंजार की सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंसर में प्रधानाचार्य का पद पिछले 6महीनों से खाली था जिस कारण स्कूल की देखरेख कंपलेक्स के अधीन आने वाले अन्य स्कूलों के संचालन का जिम्मा वरिष्ठ अध्यापकों को था इसके चलते स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती थी लेकिन सरकार ने इस कमी को पूरा करने के लिए प्रधानाचार्य के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जिसके अंतर्गत शनिवार को ही स्कूल में प्रधानाचार्य ने अपनी तैनाती दी स्कूल के नवनियुक्त प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया की स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा तथा इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे वहीं उन्होंने शैंशर स्कूल व इसके अधीन आने वाले अन्य स्कूलों में भी सरकार की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों को क्रियान्वित करने तथा विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर बात कही । बता दें कि सीनियर सेकंडरी स्कूल शैंशर में छठी से बाहरवीं तक सात कक्षाएं बैठती है जबकि हाई स्कूल मझाण, मिडल स्कूल सिंहण व शाकटी भी इसी के अधीन है । ऊधर करीब 6 माह बाद स्कूल में प्रधानाचार्य का पद भरने से स्कूल प्रबंधन समिति में शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार का आभार जताया समिति के अध्यक्ष राज कुमार और मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह पालसरा ने कहा कि समिति लंबे समय से अध्यापकों के खाली पदों को लेकर मांग उठा रही थी जिसे सरकार ने अब पूरा किया है ।