सोलन, 02 सितंबर :
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के धर्मपुर में स्थित एक फूड प्रोडक्ट कंपनी (Food product company) बिना लाइसेंस के नकली दवाइयां बना रही थी। ड्रग विभाग ने कंपनी को सीज कर दिया है। कंपनी से बरामद नकली दवाइयों को भी कब्जे में लिया गया है। विभाग को धर्मपुर स्थित दवा कंपनी पर नकली दवा के उत्पादन पर शक हुआ। जिसके बाद कंपनी की रेकी के लिए एक टीम बनाई गई। टीम गतिविधियों पर नजर रख रही थी। टीम ने वीरवार देर सांय कंपनी में दबिश दे दी।
इस दौरान कंपनी में बद्दी- बरोटीवाला-नालागढ़ की प्रतिष्ठित उद्योगों की नकली दवाइयां बरामद की गई। कंपनी संचालक के पास दवा उत्पादन का लाइसेंस (License) ही नहीं था। कंपनी के पास फूड का लाइसेंस था, लेकिन फर्जी तरीके से दूसरी कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बनाई जा रही थी।
राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने कंपनी सीज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि आर्य फार्मा कंपनी (Arya Pharma Company) में अवैध तरीके से दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था। यह कंपनी बगैर लाइसेंस के दूसरी बड़ी कंपनियों के ब्रांड की दवा बनाकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही थी। कंपनी का मालिक दबिश पड़ते ही फरार हो गया है।
उन्होंने उसे जांच में शामिल होने के लिए सूचना दी है। अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । जांच टीम ने कंपनी और गाड़ी को सीज कर लिया है। साथ ही अदालत को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
Facts by Amarprit Singh