स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में बद्दी, जिला सोलन से जो एक मामला सामने आया था | इस व्यक्ति में पॉक्स जैसे (चिकन पॉक्स, स्माल पॉक्स या अन्य पॉक्स) लक्षण पाए गए थे|
एहतियातन तौर पर इस व्यक्ति को आईसोलेट किया गया था तथा उसके आस पास के इलाकों में सर्वेइलांस की जा रही थी, जिसमें अभी कोई इस तरह का मामला सामने नहीं आया है | स्वस्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट आज स्वास्थ्य विभाग को मिली है जो कि नेगेटिव है। अतः यह स्पष्ट हो गया है कि उस व्यक्ति को मंकी पॉक्स नहीं था।
आगे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने आग्रह किया कि मंकीपॉक्स को लेकर भ्रमित न हो और सही व तथ्याधारित जानकारी प्राप्त कर सुझाए गये मंकीपॉक्स वायरस अनुरूप व्यवहार कर संक्रमण की संभावनाओं को नियंत्रित करने का प्रयास करें |