प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों पर चिंता प्रकट करते हुए टांडा मेडिकल कालेज ने भी अपनी कमर कस ली है तथा पूरी तैयारियां के साथ जुटा हुआ है। इस संबंध में कालेज के प्रधानाचार्य डा. भानु अवस्थी ने बताया कि टांडा में कोविड-19 के लिए कोविड सेंटर में 66 और 44 अन्य वार्ड हैं, जिनमें अधिकतर बिस्तर भरे जा चुके हैं तथा अभी भी शिफ्टिंग जारी है।
उन्होंने कहा कि केवल 10 बिस्तर रात के समय के लिए आरक्षित रखे हैं, ताकि कोई रोगी रात के समय आए तो उनको बिस्तर मिल सके तथा उनके इलाज की व्यवस्था की जाए। डा. भानु ने कहा कि कोरोना का समय बहुत भयंकर हो चुका है। इसके लिए सभी को अपना-अपना सहयोग देना होगा तथा कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शनिवार और रविवार को बंद किया गया है। इसका पालन करें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें, जब तक कोई बड़ा कारण उनके पास न हो।