शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा रामपुर और आनी क्षेत्र में दो दिन पूर्व मध्य रात्रि में बादल फटने से जहां बड़ी संख्या में जानी नुकसान हुआ वहीं रिहायशी मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। समेज गांव में 26 परिवार विस्थापित हुए हैं, गानवी गांव में 10 परिवार विस्थापित हुए हैं, बागीपुल में लगभग 16 परिवार विस्थापित हुए है और केदस में 6 परिवार विस्थापित हुए हैं।
भाजपा ने फौरी राहत के रूप में विस्थापित परिवारों को नित्य उपयोग का सामान देने का निर्णय किया जिसकी पहली खेप आज सांय 5ः00 बजे बागीपुल के लिए रवाना कर दी गई। डाॅ0 राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने इस सामान को रामपुर में हरी झण्डी दिखाई और आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार इस सामान को लेकर बागीपुल के लिए निकले हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, रामपुर से पूर्व प्रत्याशी कौल नेगी, मण्डल अध्यक्ष रामपुर व अन्य नेता मौजूद रहे।
5 सदस्यों के एक परिवार के लिए जो किट बनाई है उसमें रसोई का सामान जैसे प्लेट, कटोरी, चम्मचर, फ्राईपेन, साॅस पैन, कुकर, थाली, परात, बाल्टी, लोटा, चकला, बेलना, गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर, एक महीने का राशन दाल, चावल, आटा, तेल, नमक, हल्दी, मसाले इत्यादि व गद्दे, चद्दर, तकिये, कम्बल, दरी इत्यादि शामिल हैं (इस प्रकार यह एक परिवार की किट है)। इस प्रकार 10 किटे आज रवाना कर दी गई है, 30 किटे कल सांयकाल तक पहुंचा दी जाएगी और 10 किटें 5 अगस्त तक पहुंचा दी जाएगी। इस प्रकार 50 किटों का लक्ष्य रखा है और अनुमानतः 10 लाख रू0 के सामान की छोटी सी भेंट जारी कर रहे हैं।
इसमें से 10 किटें सिरमौर के कालाअम्ब (नाहन) से, 10 किटें शिमला से, 10 किटें चैपाल से, 10 किटें सोलन तथा 10 किटें बद्दी-बरोटीवाला से आई हैं।