धर्मशाला
ट्रैकिंग पर निकले दो दोस्तों के शव बरामद किए गए हैं। वो 8 दिन से लापता थे। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर पुलिस पहाड़ी से गिरकर मौत की आशंका जाहिर कर रही है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। बता दें कि वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से ट्रैकर्स की तलाश करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। मृतकों के मोबाइल बंद होने के कारण सुराग मिलना मुश्किल हो रहा था।
काॅल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि उन्होंने सोमवार को मंडी में अपने एक दोस्त से ठठारना से चंबा का रास्ता पूछा था। ये अहम जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसी मार्ग पर ट्रैकर्स की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम को दोनों के शव एक पहाड़ी के नीचे मिले। सदर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि लापता व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
प्रथम दृष्टया में दोनों की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई प्रतीत होती है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। मृतकों की पहचान दाड़ी के रहने वाले 44 वर्षीय नवीन कुमार व धर्मशाला निवासी 34 वर्षीय हरसिमरनजीत के तौर पर की गई है।