क्रेजी न्यूज़ इंडिया
भारी तबाही के बाद अब कुल्लू-मनाली का पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। बालीबुड के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर भी कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं। बालीबुड प्रोड्यूसर साइरस पौडी वाला व इंडियाज प्रोड्क्टर एसोसिएशन के डायरेक्टर नेहा कौल ने कहा कि कुल्लू-मनाली वेहद खूबसूरत है और बालीबुड को यहां की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि शीघ्र फोरलेन की हालत ठीक होगी। वहीं आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस एवं डायरेक्टर ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा नकुल खुल्लर ने कहा कि अब धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है और बालीबुड भी मनाली पहुंचने लगा है।