लगातार तीन बार कैबिनेट बैठक की तारीख बदल चुकी है. मीडिया के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि तारीख बदलने का कारण मुख्यमंत्री की व्यस्तता है. हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक का शेड्यूल फ़िर से बदल गया है. पहले यह कैबिनेट बैठक आज यानी कि 20 जुलाई को होनी तय थी. आज सरकार की तरफ से 23 जुलाई को कैबिनेट बैठक करने की अधिसूचना जारी की गई थी. लेकिन शाम होते-होते यह तारीख भी बदल गई और अब कैबिनेट बैठक की अगली तारीख 28 जुलाई को तय कर दी गई है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की व्यस्तता के कारण यह तारीख बदली गई है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली जा रहे हैं इसलिए ये बदलाव किया गया है. क्योंकि 24 जुलाई को राष्ट्रपति की शपथ में मुख्यमंत्री के जाने का कार्यक्रम है. हालांकि अभी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है.