कोरोना महामारी से लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक रखी गई है। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कैबिनेट में दो सप्ताह का लॉकडाउन लग सकता है या के आखिरी तीन दिन बाजार बंद रखने पर फैसला लिया जा सकता है ।
हालांकि लॉकडाउन पर फैसला लेने से पहले सरकार सर्वदलीय बैठक में इस पर राय लेगी। सर्वदलीय बैठक पहले मंगलवार को होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा से खराब मौसम के चलते शिमला नहीं पहुंच पाए। इसलिए मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में सर्वदलीय बैठक हुई। आज सुबह दोबारा साढ़े नौ बजे पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पहले सर्वदलीय बैठक होगी और उसके बाद सुबह 10:30 बजे से कैबिनेट बैठक चलेगी।
मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में सर्वदलीय बैठक में शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश भर में कोरोना से हो रही मौतों, उपचार की व्यवस्था, टीकाकरण आदि के आंकड़े बैठक में रखे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि इस संकट के समय में विपक्ष सरकार का साथ देगा। सीएम बैठक में क्या बातें रखते हैं, उसके बाद ही विपक्ष अपना पक्ष स्पष्ट करेगा।
बता दे हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुल 75 लाख वैक्सीन की डोज और कुल 220 करोड़ रुपये की दरकार है। वर्तमान में सरकार के पास सिर्फ एक लाख वैक्सीन मौजूद हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 18 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।