समरहिल के नव विवाहित की मौत
राजधानी शिमला से सटे संकटमोचन में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां के कार गहरी खाई में गिर गई है और हादसे में दो की मौत हुई है।दोनों मृतक पति पत्नी बताए जा रहे है।दोनों समरहिल सांगटी के रहने वाले थे।
मृतक की पहचान दीपक (33) के रूप में हुई है जबकि महिला 25 वर्ष की है। बताया जा रहा है कि इनकी दो माह पहले ही शादी हुई थी व ये घूमने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है। एसएचओ बालूगंज लक्ष्मण ने मामले की पुष्टि की है।