देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. इस पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. अब दिल्ली के लिए ऑक्सीजन कोटा 378 मीट्रिक टन बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन रोजाना कर दिया गया है. दिल्ली सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है. वैसे तो दिल्ली सरकार मौजूदा हालात को देखते हुए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोज की मांग कर रही है. केंद्र सरकार के हलफनामे में और दिल्ली सरकार के वकीलों की दलील में इसका जिक्र था.
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि केंद्रीय सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया है. हम इसके लिए केंद्र के प्रति बहुत आभारी हैं. आपको बता दें कि मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज में 300 मरीजों के लिए तीन घंटे की ऑक्सीजन बची है तो वहीं शालीमार बाग, मैक्स में 285 मरीजों के लिए महज 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है.









