जुडो में इश्तिा ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाए अपने जौहर
शिमला 05 मई । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की 12वीं कक्षा की छात्रा इशिता ने राष्ट्रीय स्तर की अंडर 19 जूडो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके खेलों इंडिया में दस्तक दी है । जिससे समूचे चियोग क्षेत्र में जश्न का महौल है । प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि बीते दिनों इशिता ने महाराष्ट्र के पूणे में अंडर 19 जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की ओर से भाग लिया था जिसमें इश्तिा के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इनका खेलों इंडिया के लिए चयन हुआ है । वर्तमान में इश्तिा बिहार के पटना में खेलों इंडिया योजना के तहत आयोजित जुडो प्रतियोगिता में भाग ले रही है । प्रधानाचार्य और एसएमसी के पदाधिकारियों ने इश्तिा को अपनी शुभकामनाएं दी है और इस उपलब्धि के लिए छात्रा के अभिभावकों को बधाई दी है।
इश्तिा मूलतः चियोग के डुमैहर गांव से ताल्लुक रखती है । इनके पिता कुलदीप सिंह ठाकुर एक प्रगतिशील किसान और माता सुष्मा ठाकुर सफल गृहिणी हैं । पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि इश्तिा का बचपन से ही कुश्ती और जुडो में काफी शौक रहा है और पाठशाला में पढ़ने के साथ साथ स्पोर्टस में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती हैं ।
इश्तिा ने बताया कि जुडों में वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनना चाहती है जिसके लिए वह दिनरात अभ्यास करेगी । इन्होने बताया कि जुडो प्रतियोगिता में उन्होने बीते वर्ष से भाग लेना आरंभ किया है जिसमें वह 57 किलोग्राम वजन तक के खिलाड़ियों के साथ जुडो में अपने जौहर दिखाती है । इससे पहले वह स्कूलों के टूर्नामेंट में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेती रही है जिसमें उन्होने ब्लॉक व जिला स्तर पर कई मैडल भी हासिल किए है । इश्तिा अपनी सफलता का श्रेय डीपीई रमेश शर्मा और अपने माता पिता को दिया है जिनकी प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है ।