शिमला 08 जून । चियोग क्षेत्र के जाने माने विद्वान, साहित्कार एवं समाजसेवी केशव राम शास्त्री के निधन पर कसुपंटी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, चियोग के प्रधान दिनेश जोगटा सहित अनेक बुद्विजीवी वर्ग ने गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थाना की है । सीनीयर सैकेंडरी स्कूल चियोग के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि उनके पिता केश्व राम का बीते दिनों अपने निवास स्थान जठाई करयाल में निधन हो गया है वह 82 वर्ष के थे । केश्व राम शर्मा सरकारी स्कूल से बतौर शास्त्री पद से रिटायर हुए थे । इन्होने अपना सर्वस्व संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार के अतिरिक्त पूजा पाठ और गरीब असहाय लोगों की सेवा में समर्पित किया था । इनके पढ़ाए हुए बच्चें आज प्रदेश के विभिन्न उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं । केशव राम शर्मा अपने पीछे चार बेटे और छः बेटियां का बड़ा परिवार छोड़ गए हैं । सभी बच्चे वयस्क हैं । इनके निधन से समूचे चियोग क्षेत्र में शोक की लहर है ।