शिमला 06 नवंबर । मशोबरा ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक पाठशाला ट्रहाई में कार्यरत हैडमास्टर इंद्रपाल मेहता (51) के आक्समिक निधन पर समूचे शिक्षक वर्ग और ग्राम पंचायत पीरन में मातम छाया हुआ है । इंद्रपाल मेहता मूलतः पीरन के रहने वाले है । भैयादूज के दिन उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल चायल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया गया । हैडमास्टर इंद्रपाल मेहता अपने पीछे एक बेटा, पत्नि और पिता दौलत राम मेहता और माता तारा मेहता को छोड़ गए हैं । शिक्षक वर्ग का कहना है कि इंद्रपाल मेहता एक आदर्श अध्यापक थे जिन्होने अपनी डियूटी को सदैव कर्तव्यनिष्ठा और सत्यनिष्ठा से निभाया है । इनके निधन से शिक्षा विभाग ने एक अच्छे शिक्षक को खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति करना असंभव है ।
ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह, जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, कसुंपटी कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, पीरन पंचायत के पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, चुन्नीलाल ठाकुर, सुरेश शर्मा, मोहन सिंह वर्मा, केडी शर्मा, पीडी शर्मा, हरिनदं देवा, खजान सिंह वर्मा, जबर सिंह ठाकुर, सेवानिवृत हैडमास्टर प्रकाश वर्मा सहित अनेक बुद्धिजीवी वर्ग ने हैडमास्टर इंद्रपाल के आक्समिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है ।