शिमला 04 जनवरी । राजधानी से सटी पंचायतों को नगर निगम में मिलाए जाने के विरोध में मंगलवार को कसुंपटी कांग्रेस मंडल की विशेष बैठक जुन्गा में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल ने की । इस मौके पर एआईसीसी सचिव एवं कसुंपटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
शांडिल ने बताया कि कसंुपटी विस की प्रस्तावित पांच पंचायतों को नगर निगम शिमला में मिलाया जाना तर्कसंगत नहंी है । जिसका कांग्रेस द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा । बताया कि एमसी में शामिल होने पर किसानों के अधिकार छीन जाएंगे और उन्हें अपनी भूमि का भी कर अदा करना पड़ेगा । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से भी किसान वंचित हो जाएंगे । शांडिल ने बताया कि यदि कोई पंचायत स्वेच्छा से एमसी में शामिल होना चाहती है तो उसका कोई एतराज नहीं है। शांडिल ने बताया कि इस बारे कसुंपटी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी भेंट की गई थी परंतु उनके द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया ।
शांडिल ने बताया कि बैठक में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई और भाजपा सरकार की नाकामियों बारे लोगों को अवगत करवाया जा रहा है । बताया कि इस मौके पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसकी शुरूआत विधायक अनिरूद्ध सिंह से की गई । उन्होने बताया कि यह अभियान बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा ।
एआईसीसी सचिव अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । जनता मंहगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार इन उपलब्धियों और उप चुनाव में चार सीटों पर हार का मुंह देखने पर जश्न मना रही है । बताया कि चुनाव में कसुंपटी में पुनः कांग्रेस अपना वर्चस्व कायम रहेगा । बताया कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में जो जनता के साथ जो वायदे किए गए थे वह सभी जुमले साबित हुए । जिसका जवाब जनता ने उप चुनाव में दे दिया ।
इस मौके पर कसुंपटी कांग्रेस मंडल के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।