शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोविड (Covid) के बढ़ते मामलों के चलते लगाए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी पाबंदियों में किसी प्रकार की छूट ना देने का निर्णय लिया है। पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी।
बता दें कि हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 7 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। इसके बाद इसे 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया। आज हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने इसे 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। 31 मई से पहले फिर इसका रिव्यू किया जाएगा और अगला फैसला लिया जाएगा।