हिमाचल प्रदेश के लिए लगातार पांचवें दिन बुरी खबर। जिला हमीरपुर के बड़सर का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 41 वर्षीय यह व्यक्ति 29 अप्रैल को अपने परिवार के साथ दिल्ली से हमीरपुर वापिस आया था। व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए 6 मई को लिए गए थे तो कि आज सुबह पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति नोएडा की एक कंपनी में काम करता है तथा बड़सर में 11 सदस्यीय ज्वाइंट फैमिली में रहता है। उक्त व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे भोटा हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है तथा उसके परिवार को भी आईसोलेशन में रख दिया गया है। पूरे मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने की है।
नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना के कुल 47 मामले हो गए हैं, जिनमें से 34 लोग स्वस्थ हो गए हैं, दो लोगों की मौत हो गई और कुल 7 सक्रिय मामले हैं।