क्रेजी न्यूज इंडिया/लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
युवा मण्डल क्लब क्यामों की ओर से नया साल में गणतंत्र दिवस के आगाज पर गांव में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मण्डल के अध्यक्ष टकपा ने यंग जनरेशन युवाओं को क्रिकेट मैच की शुरुआत कराने के लिए कहा और बताया कि खेलों से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इसलिए कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। युवा मण्डल के सदस्य छैपैल,रुमबाह,शकया, लन्दन ने कहा कि हमारा उद्देश्य गांव वासियों को खेलों के प्रति जागरूक करना भी है।
युवा मण्डल स्पोर्ट्स सेकटरी तन्जिन शक्या ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गली क्रिकेट एकदिवसीय मैच लाहौल-स्पीति स्थित तोद वेली के क्यामों गांव के उलतक क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इसके तहत क्रिकेट मैच टीमों को दौ ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में दौ टीमें रहेंगी। यह मैच वाईएमसी क्यामो और क्यामों लिंजेंड के बीच 20 जनवरी को खेलें जाएंगे।