सिरमौर
नाहन हरिपुरधार मुख्य मार्ग पर दनोई पुल पर लोड ट्रक गुजरने से पूल टूटकर नाले में जा गिरा। जिससे की हरिपुरधार नोहरा धार से जिला मुख्यालय जाने वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया है। रात के समय लोड ट्रक होने के कारण जैसे ही ट्रक पूल पार कर रहा था तो एकाएक पूल ट्रक नंबर HP71-1187 जो कि चुना पत्थर लेकर संगडाह से नाहन की तरफ जा रहा था एकाएक नीचे नदी में जा गिरा। हालांकि इसकी मुख्य वजह रात को चलने वाले माइनिंग के ओवरलोडिंग ट्रक बताए जा रहे हैं।
दर्जनों लोड वाहन इस मार्ग से गुजरते है और यह पुल दिन प्रतिदिन अपनी मजबूती खो चुका था। रेणुका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे जिनको हल्की चोटे आई है और सिविल अस्पताल ददाहू में उपचारधीन है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ रंजीत राणा ने मौके पर पहुंच स्तिथि का जायजा लेने व वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्लान बना रहे हैं। क्युकी यहां से रोड को डायवर्ट करते है तो कम से कम 50 km से अधिक का सफर तय करना पड़ेगा। डीएसपी मुकेश कुमार डंडवाल द्वारा सभी को अवगत करवाया कि जो भी कोई व्यक्ति रेणुकाजी तथा नाहन की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग खूड़ द्राबिल वाले सड़क मार्ग का प्रयोग करें। तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर और एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री रेणुका जी भी मौके पर मौजूद रहे।