बुधवार को डी सी बिलासपुर राजेश्वर गोयल द्वारा बाहरी लोगों के लिए बनाए गए कवारनटाईन शिविरों का निरीक्षण करने के साथ ही हिमाचल पंजाब बार्डर गरामौडा नाके का भी निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में क्वारनटाईन में ठहरे लोगों के लिए पर्याप्त उचित दूरी बनाए रखने तथा अधिक सुविधाओं के मद्देनजर अब इन शिविरों को तब्दील कर दिया गया है।
नए शिविरों के तहत अब 3 शिविर स्वारघाट तो 1 शिविर नयनादेवी में बनाया गया है।स्वारघाट में जहां वन विश्राम गृह, कहलूर होटल तथा लोक निर्माण विश्राम गृह में नए शिविर बनाए गए हैं तो वहीं नयनादेवी के मातृशरण को भी शिविर के रूप में चिन्हित किया गया है।