विकास खण्ड चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत कोहलडी स्थित छिंज मेला मैदान के पास एक तेंदुआ नाले में मृत मिलने से सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह यह वाकया सामने आया।
मामले की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही मौत के मामले की जांच भी की जा रही है। इस दौरान मृत तेंदुए को देखने के लिए यहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालांकि तेंदुए की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम जांच कर रही है। डीएफओ रामपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर भेजी गई थी।