नैहरनपुखर के निकटवर्ती गाँव चलाली स्थित नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे चल रहे एमएस ट्रैडिग कम्पनी नामक बिजली के शोरूम में आग लगने से करीब 40 लाख रुपये का सामान जलकर रख हो गया। इस बात की जानकारी सोमवार सुबह करीब पांच बजे मिली। दरअसल रास्ते से जा रहे राहगीर ने शोरूम से धुआं उठता देखा तो इस हादसे की जानकारी तुरन्त शोरूम के मालिक उर्मिल कुमार सुपुत्र राजेंद्र कुमार को दी। मौके पर पहुंचे शौरुम मालिक अर्मिल कुमार ने देहरा पुलिस व अग्निशमन केन्द्र देहरा को सूचित किया। करीब चार घन्टे की कड़ी मशककत के बाद आग पर काबू पाया गया। उर्मिल कुमार ने बताया कि दीपावली त्योहार को लेकर शोरूम में कई तरह का इलैक्ट्रीशन का सामान मौजूद था। अर्मिल कुमार ने बताया कि इस हादसे मे न केवल शोरूम के भीतर रखा समान खराब हुआ है बल्कि शोरूम की इमारत को भी इस दौरान काफी क्षति पहुची है।