जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की सीएमओ ने
शिमला 10 सितंबर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ0 राकेश प्रताप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक की गई जिसमें जिला शिमला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडो से आए खंड चिकित्सा अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला ने विभिन्न स्वास्थ्य के कार्यों का मूल्यांकन किया तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु आगामी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए। बैठक में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों जैसे डेंगू, स्क्रब टायफस, एमपोक्स, टीकाकरण, संस्थागत प्रस्व, जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रबंधन, आयुष्मान आरोग्य शिविर, एनसीडी तथा आभा आईडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इन बिमारियों की रोकथाम व उपचार बारे के लिए लोगों को जागरूक करने बारे आग्रह कियाय ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू की रोकथाम और प्रबंधन हेतु सभी स्वास्थ्य खंडो के चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश जारी किए। डॉ0 राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एक वेक्टर जनित रोग है जो कि संक्रमित मादा मच्छर के काटने से होता है। इसके लक्षण जैसे तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, मतली ,उल्टी,दभूख नहीं लगना, अत्यधिक थकान और शरीर में लाल चकते पड़ते है तथा गम्भीर लक्षण में नाक मुहँ और मल के द्वारा खून भी आ सकता है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर निशुल्क रक्त की जांच और उपचार करवाने की सलाह दी ।
सीएमओ ने जनसाधारण से आवाहन किया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। टायरों, बोतल, केन आदि जैसी वस्तुओं में पानी एकत्रित न होने दें। घर में तथा बाहर काम करते समय पूरा शरीर खासकर टांगे, पांव और बाजू ढक कर रखें तथा शरीर की सफाई का ध्यान रखें ,घर तथा आसपास के वातावरण को साफ रखें। घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दे। उन्होने बताया कि सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क उपलब्ध हैं।