जिला चंबा भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसे जोन 5 में शामिल किया गया है, जिसका मतलब यह है कि चंबा में कभी भी कोई जोरदार भूकंप का झटका तबाही मचा सकता है। चंबा में हर वर्ष कई बार भूकंप महसूस किया जाता है। बीते माह की 20 तारीख को भी जिला चंबा में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 के बीच मापी गई थी और उस दिन भी सोमवार था।
ठीक एक माह के बाद जिला चंबा में भूकंप आया था। 21 जनवरी और 3 दिसंबर को भी जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 20 मार्च की सुबह आए इस भूकंप के झटके ने एक बार फिर से कुछ देर के लिए चंबा वासियों के दिलों में भय पैदा करने का काम किया।