एक तरफ लॉकडाउन की मार और दूसरी ओर बिजली के भारी भरकम बिलों ने राजगढ शहर के लोगों की नींद उड़ा दी है । बिजली विभाग द्वारा शहर के एक दुकानदार को 780 रूपये का बिल थमा दिया गया जबकि बिल में बिजली की खपत केवल दस यूनिट दिखाई गई है। अर्थात लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानंे बंद रही और बिजली बोर्ड द्वारा अब मनमाने ढंग से बिल दिए जा रहे हैं । इसी प्रकार शहर के एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि उनकी दुकान पिछले तीन महीने से बंद रही फिर भी बिजली बोर्ड ने 2750 का बिल थमा दिया ।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र के राजकुमार, दयाराम, राजेश कुमार ने भी बताया कि बिजली विभाग द्वारा भारी भरकम औसतन बिल थमाए जा रहे । जिससे विशेषकर दिहाड़ीदार लोग बहुत प्रभावित हो रहे है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने पर सबसे अधिक श्रमिक वर्ग प्रभावित हुआ है । सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल राजगढ़ आंशुल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बिजली की बिलिंग नहीं हो पाई थी और अब सरकार के आदेशों के अनुसार तीन माह का बिल इकटठा दिया जा रहा ंहै ।