3जुलाई
एल आर बी. एड. संस्थान में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “यादगार सफ़र” थीम के अंतर्गत भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस समारोह की मुख्य अतिथि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सोलन की प्रधानाचार्या डॉक्टर मनीषा कोहली रही। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर पी.पी. शर्मा डायरेक्टर अकादमिक, पूर्व शैक्षिक निदेशक एवं लॉ डिपार्टमेंट के प्राचार्य प्रो. आर.पी. नेटा, पॉलिटेक्निक विभाग की प्राचार्या कंचन बाला, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. अवनीत गुप्ता तथा प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता गुप्ता ने भी समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. निशा शर्मा द्वारा शॉल, स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। इसी क्रम में अन्य सभी गणमान्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर, वर्ष भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में भावी शिक्षक के लिए रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया। जिसमें ‘मिस्टर एवं मिस फेयरवेल’ का खिताब सौरव शर्मा एवं कोमल नेगी ने जीता। वहीं ‘मिस्टर एवं मिस पर्सनैलिटी’ का खिताब कृतिक वर्मा एवं वसुंधरा को प्रदान किया गया। साथ ही ‘मिस्टर एवं मिस टैलेंटेड’ का खिताब शुभम पंवर एवं पल्लवी को प्रदान किया गया।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, डॉ मनीषा कोहली ने प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें जीवन में हमेशा आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर रहना चाहिए। प्रशिक्षुओं को अपने लक्ष्यों के प्रति निरंतर समर्पित रहने और कभी भी हार न माननें कि शिक्षा देते हुए कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ निशा शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं जीवन में सदैव सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ नई दिशा की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में बी.एड. के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।