सोलन
एलआर बी एड कालेज सोलन के छात्रों ने दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए विदाई पार्टी रुखसत का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि कल्पना परमार जो कि अंतराष्ट्रीय स्तर हॉकी प्लेअर एवं धावक भी है। उनके साथ विशिष्ट अतिथि वेद आर्य एवं एंटी करप्शन ओफ़ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर किशन लाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से हुई। छात्रों ने गीत, नृत्य, व्यक्तित्व विकास, खेल जैसी विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन उत्कृष्ट था. मिस्टर और मिस फेयरवेल निलाक्ष एवं देवयानी बहल, मिस्टर और मिस टेलेंट सलोनी एवं चेतन , एंटर्टेनर मिस्टर आयुष और मिस एंटर्टेनर भारती और मिस्टर हैंडसम सचिन एवं मिस ब्यूटीफ़ुल सिमरन रहे। रहे। इन सब के चयन के लिए कैट वॉक, टैलेंट और सवाल-जवाब सत्र प्रमुख विशेषताएं थीं।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक वैशाली , नेहा और समीक्षा रहे।
समारोह में प्रिन्सिपल डा निशा ने उनके ईमानदार प्रयासों की सराहना की है और छात्रों से अच्छे अध्यापक बनने के साथ बहुप्रतिभाशाली बनने का आग्रह किया है।उन्होंने छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी।
समापन समारोह में कल्पना परमार ने छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और उन पर अम्ल करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों व्यवहार में अपनाए जाने वाले कुछ नए सीखने के बिंदु बताए ताकि उनका आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा हो जाए। उन्होंने भावी शिक्षकों को जीवन में अनुशासन, निष्ठा, ईमानदारी के सिद्धांत का पालन करने पर भी जोर दिया है।
विदाई समारोह में एल आर के ऐड्मिन हेड गौरव शर्मा, पोलिटेकनिक प्रिन्सिपल कंचन बाला जसवाल एवं बी एड के सभी शिक्षक एवं ग़ैर शिक्षक मौजूद रहे।