शिमला 12 दिसम्बर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 के अंतर्गत शिमला जिला में आगामी 15 दिसम्बर तक किसान रबी मौसम में गेहूं व जौ की फसलों का बीमा करवा सकते हैं । कृषि उपनिदेशक शिमला डॉ0 अजब नेगी ने बताया कि इस योजना के तहत गेहूं की फसल के लिए 900 रुपये प्रति हैक्टेयर अथवा 72 रुपए प्रति बीघा और जौ की फसल के लिए 750 रुपये प्रति हैक्टेयर अथवा 60 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम किसान को अदा करना पड़ेगा ।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 60 हजार प्रति हैक्टेयर और जौ की फसल के लिए 50 हजार रू0 प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। उन्होने कहा कि किसान अपनी फसल का बीमा बैंक, लोक मित्र केंद्र अथवा ऑनलाईन कर सकते हैं जिसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज, फसल प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा। ।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला में फसलों के बीमा के लिए कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) को यह कार्य सौंपा गया है । उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है उनकी फसलों का बीमा स्वतः ही हो जाएगा। यदि ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते हो तो उन्हें बैंक में बीमा न करने का घोषणा पत्र देना होगा।
उप निदेशक ने बताया कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी रबी की नकदी फसलों जैसे आलू, लसुहन का फसल बीमा करवा सकते हैं । जिसमें आलू के लिए 31 दिसंबर और लसुहन के लिए 14 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । इस बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि किसान को बीमीत राशि का केवल 5 प्रतिशत देना पड़ेगा । शेष देय प्रीमियम राशि केंद्र व राज्य सरकार 90ः 10 प्रतिशत अनुपात में वहन करती है । आलू के लिए बीमीत राशि 125000 रूपये प्रति हैक्टेयर और लसुहन के लिए दो लाख प्रति हैक्टेयर तय की गई है । उन्होने बताया कि लसुहन के लिए चौपाल और कूपवी तथा आलू के लिए ठियोग, मशोबरा और चौपाल के किसान अधिकृत किए गए है ।
गेहूं व जौ की फसलों का बीमा 15 दिसंबर तक करवाएं किसान – नेगी
Leave a comment
Leave a comment










