शिमला
शिमला के नेरवा में एक मकान में भीषण आग लग गई। पंचायत हलाऊ के शलन गांव में आग की इस घटना में मोहन लाल का 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान में करीब 14 कमरे थे। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसमें करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जिस व्यक्ति का मकान जलकर राख हुआ है, वह घटना के वक्त स्कूल में ड्यूटी पर था, जबकि उसके 2 बच्चे आग की पता चलते ही मकान से बाहर आ गए थे।