जिला किन्नौर के छोटा कंबा गांव के एक घर में सुबह आग लग गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मकान अरविंद पुत्र अमर सिंह का है, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की।
इन दिनों लॉक डाउन के चलते भीड़ इकट्ठा होने पर मनाही के चलते ग्रामीण घरों के अंदर थे। जैसे ही ग्रामीणों ने आग को भड़कते देखा तो सभी आग बुझाने में जुट गए। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए। मकान लगभग जलकर खाक हो चुका है। नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानकारी इकट्ठा कर रही है।