हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में एक बार फिर से आग देखने को मिला है जिसे सात घर जल गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के चिड़गांव में शिष्टवाड़ी गांव में यह आग लगी। आगजनी में जहां सात घर जलकर राख हो गए हैं, वहीं दो लोग झुलसने से घायल हैं, इसके अलावा, एक शख्स लापता है जिसके जिन्दा जलने की आशंका जताई जा रही है। शिमला के डीसी अमित कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.
बता दे आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग में झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं लापता शख्स की तलाश की जा रही है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए जुटी हुई हैं।
फिलहाल आग पर नियंत्रण कर लिया गया है. अग्निकांड में एक व्यक्ति विकास धोन्टू 38 वर्ष के जल जाने की संभावना है. दो व्यक्ति सुखचैन (80) और सुरेंदर (49) घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चिरगाँव अस्पताल भेज दिया गया है. SHO चिरगाँव और अन्य टीम मौका पर पहुंचे हुए हैं.