IGMC अस्पताल में शिमला और सोलन के पांच मरीजों में स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई है
ये होते हैं स्क्रब टाइफस के लक्षण
-काफ़ी तेज बुखार, 103 से ऊपर
-जोड़ों में दर्द और कंपकंपी के साथ बुखार आना।
-शरीर में अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना
-अधिक संक्रमण में गर्दन,बाजू के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टियां आती है
इससे आप कैसे बचाव करें
– सबसे महत्वपूर्ण सफाई का विशेष ध्यान रखें
-घर और आसपास के वातावरण को साफ रखें
-घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें
-कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें
-लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुँचे
(स्क्रब टाइफस, जिसे बुश टाइफस के नाम से भी जाना जाता है, ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारी है। स्क्रब टाइफस संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से लोगों में फैलता है)