➤ एक महिला की मौत, दो सुरक्षित निकाले गए, दो अब भी लापता
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। मंडी जिले की निहरी तहसील की बोई पंचायत में सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते पहाड़ी दरक गई और भीषण भूस्खलन हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। अब तक दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ है। बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।
लगातार बारिश और जमीन खिसकने के खतरे के कारण राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। सड़क मार्ग बंद होने से बचाव दल मौके तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण ही खुद मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू टीमें मौके पर भेज दी हैं, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।









