शिमला
एच एल गेज्टा पूर्व में तहसीलदार रिकवरी के पद से जिलाधीश शिमला कार्यालय से 31 अगस्त को सेवानिवृत हो चुके है। लेकिन उन्होंने फिर से विभाग ने उन्हें पुन रोजगार दे दिया । लेकिन गेज्टा जी ने विभाग को *एक रुपए* वेतन के लिए मासिक तौर से लेने के लिए जिलाधीश और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को पत्र लिखा है। हालांकि सरकार ने उन्हें निर्धारित इमोल्यूमेंट के साथ री इंगेजमेंट की है। मगर गेज्टा एक रुपए के वेतन के तौर पर ही सेवाएं देना चाहते है।
गेज्टा ने 36 सालों तक राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दी है। उनका राजस्व विभाग के कार्य का अनुभव अतुलनीय है। उनके कार्य करने की शैली, व्यवहार और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की सोच उन्हें हमेशा एक अलग व्यक्तित्व बनाने में सहायक रही है।
गेज्टा की ओर से उठाया गया कदम प्रेरणादायक है और उनके अनुभव से विभाग की युवा पीढ़ी को कार्य प्रणाली सीखने में मदद मिलेगी।