lahaul , 23 February
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से कुल्लू-केलांग के साथ बाह्य सराज का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग, बारालाचा, कुंजम दर्रा, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी हुई है। जिला कुल्लू में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।
वहीं मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में बीआरओ को झटका लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को मौसम के खतरे को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।