चाइल्ड लाइन से दोस्ती बंधन बांधकर मनाया गया दोस्ती सप्ताह।
आज दिनांक 21 नवंबर 2020 को चाइल्ड लाइन बिलासपुर मानव सेवा संस्थान द्वारा थाना तलाई विकासखंड झंडुत्ता में दोस्ती बंधन बांधकर दोस्ती सप्ताह मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि थाना प्रभारी karm सिंह ठाकुर जी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी पुलिस कर्मियों को हाथ में चाइल्ड लाइन दोस्ती बंधन पहनाकर की गई और बच्चों से दोस्ती का प्रण लिया गया। इसके उपरांत चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक रविंद्र कुमार द्वारा चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली के बारे में पुलिस कर्मियों को अवगत करवाया गया जिसमें बाल मजदूरी, बाल विवाह, छेड़छाड़, आर्थिक सहायता, बाल अधिकारों, मेडिकल सहायता, शोषण, उत्पीड़न, मारपीट, भिक्षावृत्ति इत्यादि के बारे में अवगत करवाया गया तथा सहायता के लिए 1098 टोल फ्री नंबर पर 0 से 18 वर्ष के बच्चों की सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है जो कि पूर्णता निशुल्क है।
चाइल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा तलाई थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर रामकुमार जी को अतिथि सम्मान देकर सम्मानित किया गया। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाने पर पुलिस थाना तलाई द्वारा बधाई दी गई। इस मौके पर लगभग 40 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।